रामगढ़, जुलाई 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा में मुहर्रम के मौके पर गम और अकीदत का माहौल देखने को मिला। या हुसैन. या अली की सदाओं के बीच मातमी जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों अकीदतमंदों शामिल हुए। भुरकुंडा ऊपर धौड़ा, गांधी क्लब और जवाहरनगर से अलग-अलग ताजिए और जुलूस निकले, जो भुरकुंडा थाना के समीप सार्वजनिक मैदान में आकर एकत्रित हुए। सार्वजनिक मैदान में विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, फरसा जैसे पारंपरिक हथियारों के साथ हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस थाना चौक, न्यू सरदार कॉलोनी, भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक होते हुए जामा मस्जिद तक पहुंचा। पूरे मार्ग में लोगों ने जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई स्थानों पर अकीदतमंदों को शर्बत, खीर, चाय और कॉफी वितरित की गई। इस दौरान विधि-व्यवस्था को सुचारू बना...