एटा, जुलाई 5 -- विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को अलम के जुलूस निकाले गए। जुलूसों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही। वही पुलिस-प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से निगरानी की। जुलूस में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया गया। या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद कर शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला मेवाती में दोपहर के बाद अलम-ए-मुबारक के जुलूस का सिलसिला शुरू हुआ। देर शाम तक जारी रहा। अलम मुबारक का मुख्य जुलूस कस्बे के मोहल्ला मेवात, टपकान टोला, कुंचादायमा खां, गांधी मूर्ति चौराहा में मार्केट गंगा दरवाजा मोहल्ला काजी मोहल्ला होते हुए मेवाती मोहल्ला पर समापन हुआ। कस्बे में छड़ तथा अलम बुर्राक के जुलूस परंपरागत तरीके निकाले गए। अकीदतमंदों ने मातमी माहौल में या हुसै...