मेरठ, जून 29 -- मेरठ। मोर्हरम की दूसरी तारीख को शहर में जुलूसों का सिलसिला शुरू हो गया। या हुसैन या अब्बास की सदाओं के बीच नियाज़ हुसैन जैदी गुड्डू के प्रबंध में जुलजनाह एवं अलम-ए-मुबारक का जुलूस इमाम बारगाह जाहिदयान से बरामद हुआ। शहर की तमाम मातमी अंजुमनों ने नौहाख्वानी और मातम बरपा किया। मौलाना उरूज अली ने मजलिस में हजरत अब्बास की शहादत और जुलजनाह की अहमियत बयां की। जुलूस में अंजुमन इमामिया के वाजिद अली गप्पू, चांद मियां, रविश, मीसम तथा अंजुमन दस्तये हुसैनी के साहिबेब्याज हुमायूं अब्बास ताबिश ने एवं तंजीम-ए-अब्बास के संस्थापक तालिब अली जैदी के संचालन में सफदर अली, दारैन जै़दी, काशिफ जै़दी, ज़िया जै़दी ने नौहे पढ़कर शौहदाये कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस पैठ बाजार, बुढ़ाना गेट चौकी से होता हुआ सुभाष बाजार चौक से गुजर कर नायाब बेगम मर...