सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- बिस्कोहर/सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में रविवार को 10वीं मोहर्रम पर बिस्कोहर समेत आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला। या अली, या हुसैन की सदाओं से पूरा इलाका गूंज उठा। ताजियों को कर्बला पहुंचाकर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में निकाले गए इन जुलूसों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नगर पंचायत बिस्कोहर में सुबह से ही माहौल ग़मगीन था। विभिन्न जगहों से निकले ताजियों के साथ अकीदतमंद मातम करते हुए कर्बला पहुंचे। ढोल-ताशों की आवाज़ों के बीच अकीदतमंद या हुसैन की सदाओं के साथ चलते रहे। देर रात तक ताजियों को कर्बला में दफन करने की रस्म अदा की गई। पश्चिम टोला के ताजियादारों में संजू, मंजू, पप्पू, आसिफ, जियालाल, राजा, पप्पी, मेहीलाल, भोप...