बरेली, जुलाई 6 -- फोटो 03- अलीगंज में निकाले गए ताजिए 04- अलीगंज में ताजियों के जुलूस में मौजूद एसडीएम विदुषी सिंह तथा सीओ नितिन कुमार व फोर्स 05- अलीगंज में मोहर्रम पर मातम करते लोग 06- भमोरा में ताजियों का जुलूस निकाला गया 07- आंवला में ताजियों का जुलूस निकाला गया आंवला, संवाददाता। रविवार को नगर व तहसील के गांवों में मुहर्रम का जुलूस शान्ति अज्ञैर अकीदत के साथ निकाला गया। पुलिस हर तरफ़ मुस्तैद रही और ड्रोन से निगरानी की गई। नगर के मोहल्ला गौसिया चौक से नबीजान, शाकिर मियां, तालिब आदि का ताजिया और मोहल्ला शास्त्री वाली गली से मैकू अंसारी, शकील, इरशाद, जोहरा का ताजिया जुलूस अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ चाचा नेहरू चौराहे पर पहुंचा और वहां ताजियों का मिलन हुआ। शाम को सभी ताजियेदार अपने ताजिया लेकर घेर अन्नूखाँ की कर्बला गये, जहां ताजियो...