गढ़वा, जुलाई 6 -- रमना, प्रतिनिधि। इमाम हसन और हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मुहर्रम प्रखंड में शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। मुहर्रम की 10वीं तारीख को रमना और मड़वनिया मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में ताजिया, सिपहड़ और अखाड़े के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए मड़वनिया पंचायत भवन स्थित मिलनी स्थल पहुंचकर समाप्त हो गया। मिलनी के दौरान लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। उस दौरान लगाए जा रहे या हुसैन, या अली के सदाओं से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। उक्त अवसर पर आयोजित लंगर खाने का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देवी, वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिला अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ विकास पांडे...