गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सोमवार को विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। उसके साथ ही लोगों के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे। पट खुलते ही श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन पूजन कर सकेंगे। रविवार को षष्ठी तिथि पर मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही बेलवरण आह्वान के साथ मां का आह्वान किया गया। सोमवार को नवपत्रिका आमंत्रण के साथ मां को निमंत्रण दिया जाएगा। मंदिरों और पंडालों से या देवी सर्वभूतेषू, शक्ति रूपेन संस्थिता...मंत्र से पूरा वातावरण गूंज रहा है। उधर पंडाल का निर्माण भी अंतिम चरण में है। दुर्गा पूजा को ले विभिन्न पूजा पंडाल एवं मां की प्रतिमा का श्रृंगार का कार्य अंतिम रूप में पहुंच चूक...