सीतापुर, सितम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जिले भर के देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह होते ही मंदिरों में देवी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापना कर और व्रत रखकर देवी मां की आराधना की। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की आराधना की। इस मौके पर मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। शहर के गदियाना स्थित देवी मां के मंदिर, पंजाबी धर्मशाली मंदिर, काली मंदिर, बाबा ताड़कनाथ मंदिर, धूमावती माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर सहित अन्य तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतारें लग गईं। मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक देवी भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ी। ललिता देवी मंदिर में उमड़ा आस्थ...