जमुई, सितम्बर 22 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य चौक स्थित मां जगत जननी जगदंबा मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। सिद्धिदात्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर में माता की प्रतिमा का पूजन हर वर्ष के भांति विधि संवत, धूम धाम से किया जाएगा। यहां की महिमा के बारे में बताते हुए मंदिर के पुजारी आचार्य ललन कुमार मिश्रा ने बताया कि जगदंबा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा माता की स्थापना 1977 से ही होता आ रहा है। मां जगदंबा का मंदिर का प्राचीन इतिहास रहा है। माना जाता है कि यहां की माता पुत्रदायिनी और कष्ट हरनी है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को दूर-दूर से लोग आकर पूजन अर्चना कर अपनी आराधना करते हैं। माता हर श्रद्धालुओं के मनोकामना अवश्य पूर्ण करती है। शेखपुरा, नवादा, जमुई और लख...