सासाराम, सितम्बर 29 -- सासाराम, हिन्दुस्तान टीम। नवरात्रि की महासप्तमी पूजा पर जिले की सभी आकर्षक पूजा पंडालों में या देवी सर्वभुतेषु शक्ति रुपेण संस्थिता... मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के बीच मां दुर्गा की पट खुलते ही दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंत्र, पाठ व भक्ति गीतों से मंडप परिसर गुंजायमान रहा। लोगों ने मां की आरती उतारी और लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया। इस दौरान विभिन्न पूजा पंडालों के पास देर रात तक भारी भीड़ देखी गई। वहीं जिले की प्रमुख ताराचंडी धाम, भलुनीधाम, दुर्गा मंदिर बिक्रमगंज, अस्कमिनी मंदिर बिक्रमगंज, काली मंदिर नोखा व संझौली सहित अन्य कई प्रमुख देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सासाराम शहर की तकिया, रौजा रोड, बेदा सूर्यमंदिर के पास, प्रभाकर रोड, फजलगंज, कुराइच, गौरक्षणी दुर्गा मं...