इंदौर, जनवरी 3 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई कई लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी ने अब इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए फ्रंट फुट पर खेलने की तैयारी कर ली है। इस मामले को लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की मोहन यादव सरकार को 11 जनवरी तक प्रभावित इलाके के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा लेने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही ऐसा ना होने पर पूरी मध्य प्रदेश कांग्रेस के साथ मां अहिल्या बाई की नगरी इंदौर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी। इस बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए पटवारी ने कहा, 'मोहन यादव जी की रीढ़ की हड्डी है, तो उन्हें कैलाश विजयवर्गीय को इसी वक्त बर्खास्त करना चाहिए, उनका इस्तीफा लेना चाहिए। 16 लोगों की मौत पर सिर्फ कुछ अधिकारियों का तबादला करने से उसकी भरपाई...