नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोग बीते कई दिनों से बेहद प्रदूषित हवा में सांस लेने पर मजबूर हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अब उन उद्योगों पर अपना रुख सख्त कर लिया है, जो बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लगातार प्रदूषण फैलाने में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार ने इस बारे में बुधवार को दिल्ली-NCR के अधिकारियों को आदेश जारी किया और उनसे बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली उन इंडस्ट्रीज पर सख्त कार्रवाई करने को कहा, जो रियल-टाइम एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम और एयर पॉल्यूशन कंट्रोल डिवाइस लगाने की 31 दिसंबर की डेडलाइन से चूकने वाली हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR राज्यों को भी इसी महीने अपने एयर पॉल्यूशन कंट्रोल प्लान 2026 को फाइनल करने का निर्देश दिया। ये फै...