नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में इस बार हवा कुछ अलग चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे पुराने खिलाड़ियों के बीच अब प्रशांत किशोर (पीके) ने अपनी नई पार्टी जन सुराज को एक राजनीतिक स्टार्टअप के रूप में उतारा है। पीके खुद चुनावी मैदान में नहीं हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर बिहार की पारंपरिक राजनीति को खुली चुनौती दी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इस पर प्रशांत किशोर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जन सुराज या तो आसमान छुएगा या जमीन पर गिर जाएगा। पटना में अपने आवास पर हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि यह भीड़ किसी व्यक्ति के प्रभाव की नहीं, बल्कि बदलाव की भूख की निशानी है। उन्होंने कहा, "लोगों ...