मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड के विभिन्न गांवों में मोहर्रम पर रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। जगह-जगह जिक्रे शहादत व फातिहा ख्वानी हुई। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित एतवारपुर फ्लाईओवर की दोनों ओर 30 से ज्यादा ताजिया एवं अखाड़ा पहुंचा, जिसे देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अखाड़ा व निशान के साथ ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे, जवान, बूढ़े सभी के या हुसैन, या हुसैन की सदा से फिजा गूंज उठा। एतवारपुर ताज से इमदादिया अखाड़ा व मखदूमिया अखाड़ा, बहरामपुर से दिवाना अखाड़ा, बल्थीरसूलपुर से पगला अखाड़ा, पीरखपुर सहित दर्जनों अखाड़ों के खिलाड़ियों ने करतब दिखाए। इधर, कुछ देर के लिए एतवारपुर एवं बल्थी में तनाव हुआ, लेकिन पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। एएसपी पूर्वी सहरेयार अख्तर के नेतृत्व में...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.