रांची, मई 4 -- झारखंड एटीएस ने आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर के झारखंड मॉड्यूल से जुड़े जिस संदिग्ध अम्मार याशर को गिरफ्तार किया है, वह इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापक भटकल ब्रदर्स का करीबी रहा है। यासिन भटकल, रियाज भटकल और इकबाल के साथ मिलकर वह घटना को अंजाम देने की योजना भी बनाता था। यह खुलासा याशर से पूछताछ में हुआ है। याशर से पूछताछ में एटीएस को पता चला है कि भटकल ब्रदर्स के कहने पर वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बिहार में भी आईएम के लिए उसने मुहिम चलाई थी। दरभंगा क्षेत्र में कई बैठकें कर चुका है। दस साल जेल में रहने के बाद जेल से बाहर आया तो आईएम से अलग हो गया। इसके बाद वह धनबाद के वासेपुर में रहने लगा। वह संदिग्ध आयान जावेद की पत्नी शबनम के संपर्क में आया। शबनम ने उसे इस्लामिक जिहाद के लिए हिज्ब उत तहरीर से जुड़ने का प्रस्ताव दि...