वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी के रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र निवासी यासीन उर्फ आमिर ने राजा बनकर मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे भगाकर अपने साथ ले गया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और शोषण किया। दो बच्चे भी हो गए। बाद में सच्चाई पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। बंधक बनाकर मारपीट करने के साथ ही उसके ऊपर देह व्यापार करने के लिए भी दबाव बनाया। मामले में पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर मझोला पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक, उसके माता-पिता समेत चार पर केस दर्ज किया है। मझोला के लाइनपार क्षेत्र निवासी युवती ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि राजा नाम के युवक ने उससे दोस्ती कर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद वह उसे भगाकर अपने साथ ...