बिजनौर, नवम्बर 20 -- नगीना। कर्नाटक के बेंगलुरु टेक्नोलॉजी द्वारा महिलाओं के सौंदर्य को निखार ने के लिए शायना ने नगीना की महिलाओं को पार्लर की सौगात दी है। सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यासमीन निशात अंजुम ने शायना के वाव मेक ओवर पार्लर का फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर के मोहल्ला लाल सराय निकट नगीना पार्क सनतराश मस्जिद के पास वाव मेक ओवर पार्लर का बुधवार को सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यासमीन निशात अंजुम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। पार्लर संचालिका शायना शराफ़त ने बताया की महिलाओं को अधिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से पार्लर खोला है। पार्लर में स्किन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप,एचडी मेकअप,ऑल टाइप्स ऑफ़ मेकअप,मेहंदी और नेल आर्ट जैसी सुविधाएं वो भी उचित मुल्य पर तस्सली बख्स ह...