अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने शनिवार को शाहजमाल गली नंबर सात में स्क्रैप की फर्म यासफा एंटरप्राइजेज पर छापेमारी की। खरीद बिक्री संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए गए। हर माह लाखों की खरीद बिक्री दिखाई जा रही है, लेकिन मौके पर माल नहीं मिला। 35 से 40 लाख रुपये की फर्जी आईटीसी क्लेम की गई है। फर्म को नोटिस जारी किया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है। राज्यकर विभाग एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने शनिवार की दोपहर को शाहमाल में स्क्रैप की फर्म यासफा पर टीम के साथ छापेमारी की। डेटा एनालिसिस के आधार पर फर्म द्वारा किए जा रहे करापवंचन का मामला सामने आया था। एसआईबी की टीम मौके पर जांच को पहुंची तो कोई माल नहीं मिला। जबकि रिकार्ड में लाखों के माल की खरीद बिक्री दिखाई जा रही है। प्राथमिक जांच ...