संवाददाता, अक्टूबर 4 -- यार सुनो, पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है और दोस्त लगातार फोन कर रुपये मांग कर रहा है। मां के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये लिए थे। अब कुछ समझ नहीं आ रहा है, जा रहा हूं मैं सुसाइड करने...। यह कहकर प्रेमी ने फोन काट दिया। रोती-बिलखती प्रेमिका भागती हुई उसके घर पहुंची तो युवक फंदे से झूल रहा था। प्रेमिका ने किसी तरह फंदा काटा और प्रेमी को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थीं। यशोदा नगर के कुंज विहार पी ब्लॉक निवासी सुरेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि संतान न होने पर उन्होंने रावतपुर गांव निवासी साली बबली से एक साल के बेटे कृष्णा शुक्ला को गोद लिया था। चकेरी के कृष्णा नगर स्थित एक शोरूम में 22 वर्षीय कृष्णा काम करता था। बीती 28 अगस्त को पत्नी पुष्पा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार के लि...