नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- रणबीर कपूर 28 सितंबर 2025 को 43 साल के हो चुके हैं। उनके बर्थडे से जुड़े कई पोस्ट सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं। एक वायरल वीडियो में रणबीर की बिल्डिंग के बाहर भीड़ जुटी है। वह पपराजी से अंदर ना आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। रणबीर ने मीडिया के सामने केक काटा और अंदर से ही कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए।पैप्स ने की अंदर आने की रिक्वेस्ट ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे रणबीर ने अपना 43वां बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। संडे को उनके घर की बिल्डिंग के बाहर मीडिया पहुंच गई। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पैप्स रणबीर से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि उन्हें अंदर आने दें। वहीं रणबीर समझा रहे हैं कि कॉम्प्लैक्स के अंदर आने की परमिशन नहीं है। रणबीर बोल रहे हैं, 'बिल्डिंग कंप्लेन करेगी।' पैप्स रणबीर को कन्विंस करने की कोशिश करते ह...