नई दिल्ली, जून 4 -- आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने वाली है। इस बीच वह आईपीएल फाइनल मैच के कॉमेंट्री बॉक्स में पहुंच गए। आमिर खान ने कॉमेंट्री की तो सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इन ट्रोल्स के बीच एंटरटेनमेंट एंडस्ट्री से भी एक ट्वीट दिखाई दिया। ये ट्वीट रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया का था। उन्होंने आमिर को मैच के बीच ज्ञान न देने की सलाह दी थी बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल है।चाहता हूं कि कोहली जीते... आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हो रही है और वह प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। आईपीएल फाइनल मैच के दौरान आमिर कॉमेंट्रेटर सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के पास पहुंच गए। कुछ देर बाद राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया, 'यार पिक्चर का...