कानपुर, जुलाई 31 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे ने टूंडला-अलीगढ़ सेक्शन में दाउद खान-अलीगढ़ स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन डालने के लिए यार्ड रीमॉडलिंग का काम कराने की वजह से पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04189 गोविंदपुरी-अलीगढ़ 31 जुलाई से पांच अगस्त तक हाथरस तक जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर-04190 अलीगढ़-गोविंदपुरी भी इसी अवधि में हाथरस से चलेगी। पांच अगस्त को ट्रेन नंबर-64152 दिल्ली-अलीगढ़ महरावल तक, 54351 अलीगढ़-बरेली हरदुआगंज तक और 54352 बरेली-अलीगढ़ हरदुआगंज स्टेशन तक ही जाएगी। 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस पांच अगस्त को एक घंटा 40 मिनट, 12815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल तीन और पांच अगस्त को सवा और एक घंटे रेग्युलेट कर चलाई जाएगी। 12323 हावड़ा-बाड़मेर दो अगस्त...