प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज संवाददाता। रेल प्रशासन ने यात्रियों को सूचित किया है कि प्रयागराज-कानपुर खंड के कटोघन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का विभिन्न तिथियों पर संचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन के अनुसार 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22 और 26 सितंबर को बीकानेर-हावड़ा गाड़ी संख्या (22308/12308), आनंद विहार टर्मिनल-पुरी गाड़ी संख्या (12816), आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या गाड़ी संख्या (12506) तथा वाराणसी/अन्य गाड़ियां 20 से 30 मिनट तक रोका जाएगा। वहीं, 23 सितंबर को इन ट्रेनों को 50 से 60 मिनट तक रोका जाएगा। इसी प्रकार अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल गाड़ी संख्या (12396), आनंद विहार टर्मिनल-यमुना ब्रिज आगरा गाड़ी संख्या (12488), कालका-हावड़ा गाड़ी संख्या (12312), जम्मू तवी-संबलपुर/टाटा गाड़ी संख्या (18310/18102) तथा दिल्...