पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े रेलवे यार्ड के कोच में कॉपर वायर को आरी से काटने का मामला सामने आया है। इसमें आरपीएफ की टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। मामले में आरपीएफ के कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है। आरपीएफ ने हजारों की कीमत का 18 किलो कॉपर वायर भी बरामद किया है। रेलवे के यार्ड में खड़े रेलवे कोच से कॉपर वायर चोरी करने के मामले में कई माह पूर्व लगातार सामने आए थे। इस दौरान पीलीभीत रेलवे स्टेशन, खटीमा और पूरनपुर और निगोही में भी ऐसे प्रकरण मिले थे। उस एक मामले में यहां कार्रवाई भी हुई थी। इसके बाद लगातार कई मामलों का खुलासा कर आरोपियों को धरा गया था। अब आठ जून को पूरनपुर रेलवे यार्ड में खड़े कोच से कॉपर वायर को चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें कापर वायर को ...