पीलीभीत, जनवरी 5 -- बीसलपुर। बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल के नए प्रधान प्रबंधक आरके जैन ने किसानों से संवाद किया। यार्ड में पहुंच कर जीएम ने किसानों से न केवल बात की बल्कि उनकी समस्याओं आदि को लेकर चर्चा भी की। करोड़ों के घाटे से जूझ रहे सहकारी चीनी मिल में नवागत जीएम जैन ने मिल को घाटे से उबारने और मिल को सही ढंग से संचालित करने की प्रतिबद्धता जताई। बता दें कि विधायक विवेक वर्मा ने किसानों की समस्याओं और मिल सही ढंग से संचालित न होने की शिकायत शासन में की थी। इसके बाद प्रमुख सचिव से भी मुलाकात की थी। तब शासन स्तर से चीनी मिल के दो इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई थी। बाद यहां कार्यरत रहे जीएम को भी हटा दिया गया था। नए प्रधान प्रबंधक आरके जैन के कंधों पर अब मिल को घाटे से उभारने की जिम्मेदारी है। उन्होंने इसी क्रम में यार्ड में जाकर किसानों से...