लखनऊ, जून 29 -- बंथरा स्थित पार्किंग यार्ड में खड़े ट्रक की फोटो ओएलएक्स पर डालकर जालसाजों ने बिहार मधुबनी के ट्रांसपोर्टर को फंसाया। ट्रक को कम मूल्य पर बेचने का झांसा देकर जालसाजों ने ट्रांसपोर्टर से 22.16 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी। उनके आदेश पर बंथरा थाने में तीन जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक ब्रिकी का विज्ञापन उन्होंने ओएलएक्स पर देखा था। इसके बाद उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम अमित कुमार बताया। बात तय हुई इसके बाद बंथरा पहुंचा। वहां जुनाबगंज अनीता पार्किंग यार्ड में जालसाजों ने बुलाया। यार्ड में खड़ा ट्रक दिखाया। इसके बाद अमित ने अशोक कुमार और प्रशांत विक्रम सिंह उर्फ आकाश ठाकुर से मुलाकात ...