छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा, हमारे संवाददाताl रेल संपत्ति की चोरी करते एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है । छपरा जंक्शन के यार्ड क्षेत्र के लाइन नंबर 13 व 14 में खड़ी ट्रेन से अर्थिंग वायरिंग केवल की चोरी करते एक युवक को टीम ने मौके से दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर वार्ड नं 2 के रहने वाला विकास कुमार बताया जाता है । रेलवे सुरक्षा बाल छपरा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर अपराधियों और रेल संपत्ति चोरी करने वालों के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है । टीम लगातार स्टेशन परिसर ट्रेनों में तथा यार्ड में संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रेल संपत्ति चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेलवे की न्यायिक कोर्ट सोनपुर पेश...