नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- एक्ट्रेस यामी गौतम बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। यामी की चमकती त्वचा का राज भी अक्सर उनके फैंस पूछते रहते हैं। एक्ट्रेस कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वह ब्यूटी सीक्रेट्स में घरेलू चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं। यही वजह है कि बढ़ती उम्र के साथ उनकी त्वचा हेल्दी बनी हुई है। अब यामी ने अपनी दादी मां के घरेलू नुस्खे बताये हैं, जिससे उनके बाल और त्वचा दोनों ही हेल्दी रहते हैं। चलिए आपको यामी का ब्यूटी सीक्रेट बताते हैं।टोनिंग स्किन टोनिंग के लिए यामी नारियल का पानी इस्तेमाल करती हैं। नारियल पानी लगाने से कई स्किन समस्याएं दूर होती हैं और त्वचा झुर्रियों से बचती है। साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स भी नहीं होते।स्क्रबिंग हल्दी में शक्कर और पानी मिलाकर यामी स्क्रब तैयार करती हैं। इस स्क्...