नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- यामी गौतम जब भी कैमरे के सामने होती है तो उनका चमचमाता फेस हर किसी का ध्यान खींच लेता है। फैंस अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर वो कैसे स्किन का ख्याल रखती हैं जिससे उनकी फेस पर क्लियर, काम और नेचुरल ग्लो नजर आता है। दरअसल, यामी अपनी स्किन की देखभाल के लिए किसी हैवी मल्टी स्टेप स्किन केयर रूटीन को फॉलो नहीं करती। बल्कि उनकी इस चमचमाती त्वचा का राज रसोई का बिल्कुल कॉमन मसाला है। जिसे हर लड़की यूज कर सकती है। मिर्ची पंजाब के साथ चैट में यामी ने ये राज खोला कि वो किस रेमेडी पर भरोसा करती हैं। यामी हंसते हुए बताती हैं कि उन्हें हल्दी पर भरोसा है। और, एक्सप्लेन करते हुए बताती हैं कि हल्दी इंडियन होम में खास जगह रखती है। जिस चीज को हम भगवान को ऑफर करते हैं वो सबसे ज्यादा प्योर होती है और हल्दी उन्हीं में से एक है। हल्...