घाटशिला, मई 15 -- गालूडीह। यामिनी कांत महतो उच्च विद्यालय में बुधवार को संस्कार बिहार परिसर में चार दिवसीय समर कैंप 2025 का प्रारंभ किया गया है । जिसमें पहला दिन विद्यालय में साफ सफाई किया गया । दूसरा दिन पौधा रोपण एवं चित्रकला का आयोजन किया जायेगा। तीसरा दिन हस्तकला का आयोजन किया गया है एवं चौथा दिन शुक्रवार को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।इस शिविर आयोजन में छात्र -छात्राओं में पठन पाठन के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा समूह में काम करने की उत्साह होगी साथ ही विद्यार्थियों में अपना जिम्मेदारी बढ़ेगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती जीतीका, शिक्षक अनिल कर्मकार , विनती राय , राजश्री सिंह, देवब्रत घोष, सूरज मुर्मू आदि का सहयोग हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...