घाटशिला, अप्रैल 27 -- गालूडीह। यामिनी कांत बीएड कॉलेज में शनिवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम में बीएड के प्रशिक्षु मायावती महिमा सोरेन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन देते हुए, मोरिंगा (सहजन) की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा इसे विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन से भरपूर बताया। यशवती एवं प्रियतमा पातर ने विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स आदि के स्त्रोत की जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन से दिया। इस अवसर पर डॉ. आशा वर्मा ने भी शरीर के पोषण पर अपना वक्तव्य रखा। मौके पर डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. आशा वर्मा, डॉ. पूनम कुमारी कर्ण, डॉ. नंदन दास, सहायक व्याख्याता प्रमित सिट, डॉ. बसंत पंडित, सहायक व्याख्याता तारा महतो, पूनम टुडू, अंगना सरकार तथा बीएड एवं डीएल एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। मंच संचालन सोनिया बास्के तथा धन्यवाद ज्ञापन अभय कुमार ने किया।

हिंदी हिन...