घाटशिला, जून 21 -- गालूडीह।यामिनी कांत शैक्षणिक संस्थान समूह में यामिनी कांत बी.एड. कॉलेज तथा यामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग शिक्षिका कविता धारा के निर्देशन में योग एवं विभिन्न प्राणायाम करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊं के गायन के साथ किया गया इसके बाद वृक्षासन, ताड़ासन,शशकासन, वज्रासन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम,शवासन आदि करवाया गया।इस अवसर पर यामिनी कांत बी एड कॉलेज एवं जे के एम कॉलेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड कामर्स के शैक्षणिक,गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ सभी प्रशिक्षुओं एवं विद्यार्थियों ने योग ,आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। इस अवसर पर डॉ सुमंत सेन, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ मौसमी महतो, लोकनाथ महतो, सहायक व्याख्यात...