नई दिल्ली, जनवरी 14 -- जापान की टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रखने में देर कर दी। जिसका खामियाजा भी उसको भुगतना पड़ा। दरअसल, होंडा ने सबसे पहले एक्टिवा ई और QC1 (दोनों बंद हो चुके हैं) के साथ प्रीमियम कीमत और बैटरी स्वैपिंग के लिए महंगे सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ एंट्री की। जबकि सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही ई-एक्सेस को 1.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्रीमियम कीमत पर लॉन्च किया है। दूसरी ओर, यामाहा ने एक अलग तरीका अपनाया है। अपने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित को-डेवलप्ड EV के लिए रिवर मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप की है। इसे नवंबर 2025 में पेश किया गया था और इसे EC-06 कहा जाता है। अब, यामाहा EC-06 का प्रोडक्शन कर्नाटक में रिवर के होसकोटे प्लांट में शुरू हो गया है। कुछ महीने पहले पेश किया गया, यामाहा EC-06 इले...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.