नई दिल्ली, अगस्त 14 -- टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपने 125cc Fi हाइब्रिड स्कूटर रेंज को और भी स्मार्ट और स्टाइलिश बना दिया है। अब फसिनो Fi हाइब्रिड 125 (Fascino 125 Fi Hybrid) और रेजर 125 Fi हाइब्रिड (RayZR 125 Fi Hybrid) में नए हाई-टेक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस और फ्रेश कलर ऑप्शन भी मिलेंगे, जिससे राइडिंग पहले से ज्यादा कनेक्टेड और मजेदार हो जाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब 15 साल पुरानी कारों के लिए मारुति ला रही E20 किट, हर लीटर पर होगी बचत इनहैंस्ड पावर असिस्टअब इस स्कूटर में पिकअप और भी जोरदार होगा। जी हां, क्योंकि अब इसमें नया इनहैंस्ड पावर असिस्ट (Enhanced Power Assist) फंक्शन मिलेगा, जो यामाहा (Yamaha) की असली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।हाई-परफ...