नई दिल्ली, जनवरी 27 -- यामाहा की मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। बता दें कि यामाहा ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई टू-व्हीलर बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि एक बार फिर यामाहा RayZR ने कंपनी की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान यामाहा RayZR ने 38.86 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,002 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। आइए जानते हैं कंपनी के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- ट्रॉयम्फ ने लॉन्च की 2 नई धाकड़ बाइक, न्यू LCD, TFT डिस्प्ले, नेविगेशन जैसे फीचरचौथे नंबर पर रही यामाहा MT15 बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यामाहा एफजेड रही। यामाहा एफजेड ने 20.63 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 8,558 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में या...