रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ शिवम् बाइक्स यामाहा के शोरूम में यामाहा धमाका उपहार यानि बेशकीमती उपहारों की बरसात की जा रही है । जानकारी देते हुए शिवम बाइक्स यामाहा शोरूम के साझेदार विजय मेवाड़ ने बताया इसके ग्राहकों की ओर से लक्की कूपन निकाले जाएँगे । इन कूपनों के ज़रिए भाग्यशाली विजेताओं को 7 किलो की वाशिंग मशीन, मिक्सर जूसर, 2.1 म्यूजिक सिस्टम , यामाहा का स्टाईलिस्ट कीमती जैकेट, एक्सेसरीज पर 60-70 प्रतिशत की भारी छूट सहित कई आकर्षक ऑफर दिए जायेंगे। इसतरह हरेक खरीदार को मिलेगा पक्का उपहार चाहे वे बाइक खरीदें या स्कूटर। उपहार ब्रांडेड होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...