नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच यामाहा के टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2025 में हुई मॉडल वाइज बिक्री की बात करें तो यामाहा RayZR ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। यामाहा RayZR को बीते महीने कुल 22,738 नए ग्राहक मिले। इस दौरान यामाहा RayZR की बिक्री में 23.23 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2024 में यह आंकड़ा 18,451 यूनिट था। इस बिक्री के दम पर यामाहा RayZR का मार्केट शेयर अकेले 33.25 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।30% से ज्यादा घट गई यामाहा R 15 की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यामाहा एफजेड रही। यामाहा एफजेड ने इस दौरान 9.09 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 16,250 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री ...