नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- यामाहा ने भारत में 'YZF-R2' नाम को ट्रेडमार्क करा लिया है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि कंपनी एक नई 200cc सुपरसपोर्ट बाइक पर काम कर रही है। यह अपकमिंग बाइक यामाहा R15 से ज्यादा पावरफुल होगी और सीधे तौर पर KTM RC200 और Hero Karizma XMR को टक्कर दे सकती है। फिलहाल यामाहा के पोर्टफोलियो में R15 और R3 के बीच कोई मॉडल नहीं है। ऐसे में R2 उस खाली जगह को भरने का काम कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन इंजन की बात करें तो यामाहा YZF-R2 में R15 के 155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का ही बड़ा वर्जन देखने को मिल सकता है। मौजूदा R15 में यह इंजन 18.1bhp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 200cc अवतार में इसके करीब 24.6bhp की पावर ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.