नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार के लिए अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। कंपनी ने अपने 'द कॉल ऑफ द ब्लू' ब्रांड अभियान के तहत, R15 सीरीज में नए कलर्स को पेश करने की घोषणा की है। इसमें R15M, R15 वर्जन 4 और R15S शामिल हैं। 2025 यामाहा R15 रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 1.67 लाख रुपए है। यामाहा के एडवांस्ड 155cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन, DiASil सिलेंडर और डेल्टाबॉक्स फ्रेम द्वारा संचालित, R15 परफॉर्मेंस और हैंडलिंग में लगातार नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। R15M अब नए रिफाइंड मेटैलिक ग्रे कलर में उपलब्ध है, जो इसके कम्पलीट स्पोर्टी लुक में एक ओवरऑल और प्रीमियम टच जोड़ता है। R15 वर्जन 4 में ग्राहकों की भारी मांग को देखते हुए एक बोल्ड मेटैलिक ब्लैक कलर दिया गया है, जबकि डायनामिक रेसिं...