नई दिल्ली, मई 6 -- यामाहा इंडिया ने अपने "द कॉल ऑफ द ब्लू" कैंपेन के तहत एरोक्स 155 वर्जन S का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे नए कलर्स और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ लॉन्च कया है। अब ये मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर देखने में ज्यादा बेहतर नजर आता है। इसे शहरी युवाओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। नया एरोक्स 155 वर्जन S अब रेसिंग ब्लू और बिल्कुल नए आइस फ्लूओ वर्मिलियन शेड में आता है, जो इसके स्पोर्टी और डायनामिक अपील को और बढ़ाता है। नए वर्जन में रिफ्रेश साइड फेयरिंग ग्राफिक्स हैं, जो यामाहा के रेसिंग DNA को प्रदर्शित करते हैं, जबकि आक्रामक और एयरोडायनामिक डिजाइन को बनाए रखते हैं, जो एरोक्स को अलग बनाता है। इन अलावा, फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड वैरिएंट में मेटैलिक ब्लैक कलर की पेशकश जारी रहेगी। यामाहा के स्मार्ट की सिस्ट...