नई दिल्ली, जून 17 -- राजस्थान की राजनीति में मंगलवार को गर्मी बढ़ा दी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने, कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "फोन टैपिंग जैसे गंभीर मामले पर कांग्रेस को अब बोलने का नैतिक हक नहीं बचा है", क्योंकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय जो फोन टैपिंग हुई, उसके खुलासे मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी ने ही किए थे। शेखावत सोमवार को अपने जोधपुर निवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा लगाए गए आरोपों को न केवल खारिज किया, बल्कि कांग्रेस को 'आईना देखने' की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा, "गहलोत सरकार के समय खुद उनके मंत्री, विधायक और उप मुख्यमंत्री तक मेरे खिलाफ टिप्पणी करते थे। आज अगर कांग्रेस नेतृत्व मुझ पर सवाल उठाता है, तो पहले उन्हें अपने...