नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। देशभर में उनके प्रशंसकों की कमी नहीं हैं, लेकिन इन दिनों भक्त उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और वह हाल ही में एडमिट हुए थे। ऐसे में लोग काफी दुखी थे। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में वह याददाश्त तेज करने के लिए क्या करना चाहिए बता रहे हैं। आजकल के गलत खान-पान और लाइफस्टाइल के कारण सभी को भूलने की आदत हो चुकी है। बातें हो या जरूरी चीजें लोग भूल जाते हैं। चलिए आपको प्रेमानंद महाराज की याददाश्त बढ़ाने का उपाय बताते हैं।ब्रह्मचर्य प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि याददाश्त को दुरुस्त करने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करें। इसका अर्थ है कि अपने दिमाग को ...