जहानाबाद, फरवरी 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नागरिक विकास मंच के द्वारा शनिवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत हुए महाविभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिले के जिले के खलकोचक निवासी स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामविलास सिंह, रामजन्म भूमि शिलान्यास कर्ता कामेश्वर चौपाल, पत्रकार सुशील कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद रामाशीष मांझी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. एसके सुनील ने की जबकि संचालन नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ. रविशंकर शर्मा, लोक गायक अलबेला, मगही कवि चितरंजन चैनपुरा, युवा कवि गौतम पराशर, अरविंद कुमार आजांस, रामजीवन पासवान एवं डॉ. अरविंद चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...