जमुई, अगस्त 18 -- झाझा, नगर संवाददाता हिंदी साहित्य के प्रेमी झाझा डीएसएम कॉलेज में मनोविज्ञान के शिक्षक मानव प्रेम का संदेश प्रचारित करने वाले सेवा निवृत प्राचार्य तथा झाझा समेत सोनो गिद्धौर चकाई प्रखंडों में शैक्षिक संस्थानों की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय प्रोफेसर आर एन झा को झाझा हिंदी साहित्य परिषद कार्यालय में उनके जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। हिंदी साहित्य परिषद झाझा के पूर्व अध्यक्ष डीएसएम कॉलेज के संस्थापक क्षेत्र में हिंदी की अलख जगाने वाले प्रोफेसर झा की जयंती झाझा हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार झा एवं सचिव प्रोफेसर संजय बरनवाल के नेतृत्व में एक सादे समझ में मनाई गई। वक्ताओं सेवानिवृत शिक्षक महेशानंद चौधरी चंद्र किशोर सिंह डॉक्टर भक्ति नाथ झा के अलावे विभीषण सिंह समेत अ...