रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच की ओर से ऑनलाइन माध्यम से आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जयंती और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि एक साथ गुरुवार को मनायी गई। इस दौरान हुई काव्य गोष्ठी का संचालन कवयित्री एवं कहानीकार अनिता रश्मि ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूनम वर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। काव्य गोष्ठी में गजलकार हिमकर श्याम की गजल कातिब न जाने कैसा मुकद्दर बना दिया..., डॉ सुरिन्दर कौर नीलम का दोहा, रामचन्द्र आचार्य के पड़े जगत में पांव..., डॉ उर्मिला सिन्हा की रामचंद्र शुक्ल हिंदी साहित्य गद्यकार, अनिता रश्मि की कविता अकेला गाछ एकाकीपन से लड़ता..., सुजाता प्रिय समृद्धि की कविता वर्तमान में जी लो भाई..., गीता चौबे गूंज के गीत हृदय में प्रेम जब होता अहं की भीत गिर जाती.. आदि ...