अल्मोड़ा, अक्टूबर 4 -- उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य और दल के प्रथम विधायक स्व जसवन्त सिंह बिष्ट की 20वीं पुण्यतिथि शनिवार को मुसोली में मनाई गई। इस दौरान विधानसभा सल्ट, द्वाराहाट, रानीखेत आदि से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। तहसील भिकियासैण के मुसोली में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व विधायक स्व जसवंत सिंह बिष्ट की जीवनी पर प्रकाश डाला। बताया कि वह अभिभाजित उत्तर प्रदेश में यूकेडी के प्रथम विधायक बने थे। उस दौर में जनता ने जो इतिहास रचा उसे हमेशा रखा जाएगा। उनकी सादगी, सरलता, संघर्ष सभी को प्रेरणा देने का काम करेगा। वक्ताओं ने कहा कि पृथक राज्य आन्दोलन में यूकेडी का अहम योगदान रहा। अनेकों शहादतों के बाद राज्य की स्थापना हुई। लेकिन ढाई दशक के ...