मेरठ, दिसम्बर 21 -- सेंट मेरी एकेडमी परिसर में शनिवार को एक्स मेरीयंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एल्युमिनी मीट 'यादें' का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन में सिल्वर जुबली और गोल्डन जुबली बैच से जुड़े पुरातन छात्रों ने भाग लिया। देश ही नहीं, विदेशों से भी एक्स मेरीयंस अपने स्कूल की यादों को फिर से जीने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर सेंट मेरी एकेडमी के पूरे परिसर को भव्य और आकर्षक तरीके से सजाया गया। एक ओर जहां यादों की महफिल सजी थी, वहीं दूसरी ओर विंटर कार्निवल का रंग-बिरंगा नजारा सभी को आकर्षित कर रहा था। सजावट, लाइटिंग और थीम आधारित स्टॉल्स ने पूरे परिसर को उत्सव स्थल में बदल दिया। लाइव म्यूजिक पर झूम उठा पूरा परिसर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा इंडियन आइडियल-10 के फाइनलिस्ट विभोर पाराशर और म्यूजिशियन एलिना चौहान की लाइव परफॉर्मेंस। विभोर पाराशर ने धीमे...