दरभंगा, फरवरी 22 -- दरभंगा। चार दशक बाद शुक्रवार को दोबारा कैंपस में पहुंचे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र यादों के झरोखे में खो गए। कॉलेज की जमीन पर कदम रखते वे पुरानी यादों में खो गए। उनकी नजरें उन जगहों को तलाशने लगीं जहां वे पढ़ा करते थे और पढ़ाई के बाद शाम को मस्ती करते थे। इन चिकित्सकों में 1972 बैच के डॉ. विजय कुमार और 1977 बैच के डॉ. सुमंत सिंह भी शामिल थे। यहां पहुंचने के बाद इनलोगों ने बारी- बारी से सभी विभागों का भ्रमण किया। कॉलेज के क्षेत्रों के साथ इंटरेक्शन कर अपने जमाने की आपबीती उनसे शेयर की। छात्रों के बीच रहकर रिटायर्ड चिकित्सकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...