अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। इंडियन कल्चरल सोसाइटी के संयोजन में अंजुमन तहफ्फुज-ए-अजादारी के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद अस्करी रजा एडवोकेट के देहांत पर एक गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को इमाम बारगाह सट्टी में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अधिवक्ता अस्करी रजा के कार्यों पर शोधपत्र पेश किए। गोष्ठी में बोलते हुए योगेंद्र शर्मा ने कहा कि अस्करी रजा ने अमरोहा की गंगा जमनी तहजीब को फरोग दिया, अमरोहा के प्राचीन इतिहास पर उन्हें विशेष जानकारी थी। प्रोफेसर हसनैन अख्तर ने कहा कि उनकी खिदमात को हमेशा याद किया जाएगा। मौलाना डॉ.शहवार हुसैन ने मरहूम के लिए दुआएं मगफिरत की। इस दौरान पंडित भुवन शर्मा भुवन, डॉ.महताब अमरोहवी, शहाब अनवर, मोअज्जम अली खान, फराज अर्शी, ताजदार अमरोहवी, इकबाल हैदर, वाहिद अमरोहवी, हुमायूं हैदर, अली हसनैन नकवी, अहमद रजा फराज, जुबैर इब्ने सैफी...