रामपुर, अक्टूबर 7 -- रामपुर। आंबेडकर पार्क में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में यादव समुदाय के युवाओं ने फरहान अख्तर अभिनीत अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर के टाइटल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और युवाओं ने नगर मजिस्ट्रेट सालिक राम को ज्ञापन सौंपा। सुनील यादव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है, लेकिन इस फिल्म में किसी और पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यादव समाज के युवाओं का कहना है कि इस फिल्म का नाम बदलकर 120 वीर अहीर किया जाए, ताकि 1962 के भारत-चीन युद्ध में यादव समाज की अहम भूमिका को सही तरीके से दर्शाया जा सके। इस दौरान श्याम यादव, गुरदीप, हर्ष, दानवीर, चंचल, रवींद्र, विशाल, बॉबी, दीपक, सचिन, अरुण, जसवेंद्र,, महिपाल, अभिषेक, अमित, मुकेश, रविंद्र, ईश्वर आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...